January 28, 2025

जहरीली शराब ने ली 31 लोगों की जान, कई लोगों की हालत गंभीर

Faridabad/Alive News : यूपी के अलीगढ़ में स्थानीय ठेके से शराब खरीदकर पीने के बाद बीते शुक्रवार की देर रात तक लोगों की मौत का सिलसिला जारी रहा। उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब पीने के कारण अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कई लोगों की हालत गंभीर है। जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस संबंध में शासन को रिकॉर्ड तलब कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी ने संबंधित मामले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए एक्साइज ऑफिसर धीरज शर्मा, एक्साइज इंस्पेक्टर राजेश यादव, इंस्पेक्टर चंद्र प्रकाश यादव समेत दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। पुलिस ने शराब तस्करी रैकेट में आरोपी अनिल चौधरी समेत तीन पर मामले दर्ज करके अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि दो मुख्य आरोपी फरार हैं।

बता दें कि बीते शुक्रवार की सुबह को संबंधित मामले कि जानकारी घटना सथल पर मौजूद लोगो ने एक्साइज अधिकारी और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एक्साइज अधिकारी और पुलिस मौके पहुंचे और लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। कल दोपहर तक जहरीली शराब से मरने वाले लोगो की संख्या 11 थी। जो अब बढ़कर 31हो गई है।

जिसके बाद सीएम योगी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा था कि दोषियों पर एनएसए लगाया जाए। साथ ही ये भी कहा गया था कि अगर शराब सरकारी ठेसे से लगाई थी तो सख्त कार्रवाई करते हुए ठेके को सील कर दिया जाए।