January 21, 2025

पीएचसी का सीआरएस पोर्टल हैक, पुलिस ने अज्ञात हैकर पर किया मामला दर्ज

Palwal/Alive News : गांव सिहोल स्थित पीएचसी के सीआरएस पोर्टल को हैक कर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र दर्ज करने का मामला सामने आया है। चांदहट थाना पुलिस ने पीएचसी इंचार्ज की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस जांच अधिकारी तेजपाल के अनुसार सिहोल पीएचसी के इंचार्ज ने शिकायत दर्ज कराई है कि जब उन्होंने जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र कार्यालय के सीआरएस पोर्टल को चैक किया गया तो पता चला कि फरवरी माह में कुछ जन्म प्रमाण पत्र पीएचसी कार्यालय द्वारा दर्ज नहीं हुए है बल्कि फर्जी तरीके से दर्ज किये गए है।

सिहोल पीएचसी के इंचार्ज ने आरोप लगाया है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पोर्टल को हैक कर सभी जन्म प्रमाण पत्र दूसरी मेल आईडी से बनाए गए हैं। हालांकि पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।