December 23, 2024

उमस भरी गर्मी से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को कल से मिल सकती है राहत

New Delhi/Alive News : गर्मी ने एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर के लोगों को बेहाल कर दिया है। वहीं मंगलवार का दिन 38 डिग्री सेल्सियस के साथ बीते 10 सालों में सबसे अधिक गर्म दर्ज किया गया और अगले 24 घंटे तक मौसम में बदलाव होने की कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग द्वारा ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि बृहस्पतिवार से दिल्ली-एनसीआर का मौसम करवट लेगा और लोगो की उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार सुबह से ही सूर्यदेव ने आग उगलना शुरू कर दिया। दोपहर में चिलचिलाती धूप ने लोगों को बेहाल कर दिया। अधिक धूप होने की वजह से घरों से बाहर निकले लोग छांव का सहारा ले रहे थे। धूप ढलने के बाद भी उमस भरी गर्मी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ाई रखीं। इससे राहत पाने के लिए लोग शीतल पेय का सहारा लेते भी दिखाई दिखे।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 4 अधिक 38 और न्यूनतम सामान्य से 1 अधिक 28.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बीते 24 घंटे में हवा में नमी का स्तर अधिकतम 83 व न्यूनतम 46 फीसदी रहा। नमी का स्तर अधिक होने की वजह से पसीने और चिपचिपी गर्मी लोगों को परेशान करती रही। दिल्ली के विभिन्न इलाकों की बात करें तो अमूमन सभी मानक केंद्रों पर अधिकतम पारा 35 से अधिक दर्ज हुआ। मौसम विभाग के मुताबिक बृहस्पतिवार से मौसम करवट लेगा और दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना है। विभाग ने 19 अगस्त के लिए यलो व 20 अगस्त के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। सप्ताहभर तक बारिश की संभावना के साथ पारे में कमी आने की उम्मीद भी जताई है।