December 26, 2024

सीवर ओवरफ्लो की समस्या से जूझ रहे लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

Faridabad/AliveNews: एनआईटी दो स्थिति ई ब्लॉक के लोग पिछले कई महीनों से सीवर ओवरफ्लो की समस्या से जूझ रहे है। ऐसे में मंगलवार को ई ब्लॉक के लोगों का गुस्सा फूटा और लोगों ने सड़कों पर उतरकर नगर निगम अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

एनआईटी दो के ई ब्लॉक के स्थानीय निवासियों गुलशन भाटिया और मनोज ने बताया कि गली में सीवर ओवरफ्लो होने के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है, गंदगी और बदबू के कारण बच्चे और बुजुर्ग आए दिन बीमार हो रहे हैं। इससे पहले भी लोगों ने समस्या के समाधान को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं हुई। स्थानीय लोगों ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो इससे भी भारी संख्या में सड़कों पर लोग उतरेंगे और विरोध प्रदर्शन करेंगे।