November 16, 2024

सांसद खेल महोत्सव खिलाड़ियों लिए प्रतिभा दिखाने का मंच: मूलचंद शर्मा

Faridabad/Alive News: सांसद खेल महोत्सव नए खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का बेहतरीन मंच प्रदान कर रहा है। इस मंच से युवा खिलाड़ियों में एक नए जोश का संचार हो रहा है और वह बड़ी प्रतियोगिताओं में कुछ करने का जज्बा लेकर यहां से निकल रहे हैं। खेलों के प्रति युवाओं की रुचि और रुझान को मद्देनज़र रखकर आने वाले समय में खेलों को और बढ़ावा दिया जाएगा।

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने रविवार को सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर में चल रहे तीन दिवसीय सांसद खेल महोत्सव में रस्साकशी प्रतिस्पर्धा का बतौर मुख्य अतिथि शुभारंभ किया व खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। इस अवसर पर डीडीपीओ राकेश मोर व जिला खेल अधिकारी देवेंद्र गुलिया ने कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा का शाल भेंट कर उनका स्वागत किया।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल की खेल नीति का परिणाम है कि हरियाणा के खिलाड़ी पूरे देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन कर रहे हैं। नई खेल नीति ने खेलों में हरियाणा के बच्चों की रुचि बढ़ाई है। आज प्रधंडमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में पूरी दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है। उन्होंने कहा कि सांसद खेल महोत्सव प्रतिभावान खिलाड़ियों को मंच देने के लिए बनाया गया है। ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में खिलाड़ी इसमें भाग लें। सांसद खेल महोत्सव में होने वाली प्रतियोगिताओं में फरीदाबाद और पलवल ज़िलों के खिलाड़ी ले रहे हैं।

इस अवसर पर डीडीपीओ राकेश मोर, जिला खेल अधिकारी देवेंद्र गुलिया,बीडीपीओ अजीत सिंह, सीएम विंडो के सदस्य पारस जैन सहित खेल विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।