January 20, 2025

राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विशेष कानूनी साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Faridabad/Alive News: राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कानूनी साक्षरता दिवस का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रतिनिधि निब्रास अहमद ने उपस्थित अध्यापकों व छात्र-छात्राओं को कानूनी सेवा अधिनियम 1967, आर्टिकल 39A, मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य, महिला सशक्तिकरण अधिनियम, महिला अधिकार संरक्षण, शोषित प्रतिकार योजना, कानूनी सेवा दिवस का महत्व, लोक अदालतों का महत्व, एडीआर कार्यक्रम व प्राधिकरण द्वारा प्रदान की जा रही निशुल्क कानूनी सेवा व सहायता के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य सतेन्द्र सौरोत ने सभी विद्यार्थियों से जागरूक, शिक्षित व सक्रिय रहकर देश को आगे बढ़ाने की अपील की। उन्होंने विद्यार्थियों से अपने अधिकारों के साथ अपने कर्तव्य की भी जानकारी रखने का आग्रह किया तथा विजयी विद्यार्थियों को बधाई दी।

कानूनी साक्षरता व जागरूकता कार्यक्रम के विद्यालय के संयोजक सिकंदर सिंह व सोनिका सरोहा ने बताया कि विभिन्न विषयों पर उदघोष लेखन, चित्र कला व निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का विद्यालय स्तर पर आयोजन किया गया जिसमें उदघोष लेखन में मुस्कान, राशि, सृष्टि पूनिया, चित्रकला प्रतियोगिता में रिमझिम, सोनाली राय, जिगीशा बंसल व निबंध लेखन में हिमांशी, निशा, अनुष्का शर्मा क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे।
 

इस अवसर पर विद्यालय के प्राध्यापक देशराज सिंह, सिकंदर सिंह सोनिका सरोहा, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य गुरमीत सिंह देयोल आदि ने संबोधित किया तथा लगभग 600 विद्यार्थी उपस्थित रहे।