November 23, 2024

शहर में लगाए जाएंगे एक हजार नए ट्रांसफार्मर, लोगों को बिजली कटौती से मिलेगी निजात

Faridabad/Alive News: बिजली के लंबे कटों से जूझ रहे शहर के लोगों के लिए अच्छी खबर है। आने वाले दिनों में बिजली कटौती से राहत मिलने के आसार है। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) ने शहर में एक हजार नए ट्रांसफार्मर लगाने की योजना बनाई है। जल्द इस योजना को सिरे चढ़ाया जाएगा।

दरअसल, शहर की चरमराई हुई बिजली व्यवस्था किसी से छुपी नहीं है। सेक्टर कॉलोनी और सोसाइटी के लोग आए दिन बिजली की नियमित आपूर्ति न होने से सड़कों पर उतरते हैं। कई बार कार्यालयों का भी घेराव किया है। गर्मियों में लोड बढ़ जाने से लगभग छह लाख उपभोक्तओं तक नियमित रूप से बिजली पहुंचाने में डीएचबीवीएन के अधिकारियों भी पसीने छूट जाते हैं।

इस वर्ष बिजली को लेकर शहर में हुए हाहाकार से बिजली निगम ने सबक लिया है। बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता नरेश कक्कड़ ने बताया कि सभी डिवीजन में करीब एक हजार नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। फिलहाल जिले में ट्रांसफार्मरों की संख्या 17 हजार 8 सौ 50 के करीब है। इसके अतिरिक्त खराब और ओवरलोड ट्रांसफार्मरों को बदला जाएगा। जिससे लोगों को आगामी दिनों में बिजली की कटौती से निजात मिलेगी।