January 23, 2025

एक दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

Gurugram/Alive News: जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा आज अधिवक्ताओं के लिए एक दिवसीय मैनेजमेंट प्रक्रिया की ऑनलाइन ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। इस ट्रेनिंग में गुरूग्राम बार एसोसिएशन तथा सोहना व पटौदी उपमण्डल के अधिवक्ताओं ने भाग लिया।

ट्रेनिंग प्रोग्राम में मास्टर ट्रेनर व अधिवक्ता देशांत बारवेल और राहुल कुमार ने बार एसोसिएशन, मास्टर ट्रेनर अधिवक्ता चंद्रमोहन शर्मा और विनायक गुप्ता ने सोहना उपमण्डल तथा महासिंह यादव और पूनम यादव ने पटौदी उपमण्डल के अधिवक्ताओं को प्रशिक्षण दिया।

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायायिक दण्डाधिकारी ललिता पटवर्धन ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए न्यायालय संबंधी सभी कार्य वच्र्युअल माध्यम से किए जा रहे हैं।

प्रशिक्षण के दौरान अधिवक्ताओं को ई फाईलिंग-डिजिटल ऑनलाइन फाईलिंग प्रोसेस, वच्र्युअल कोर्ट्स, ई पेमेंट पोर्टल फोर कोर्ट फी, फाइन, सिविल डिपोजिट्स, नेशनल सर्विस एण्ड ट्रेनिंग ऑफ इलैक्ट्राॅनिक प्रोसेस, वीडियों कांफ्रेंसिंग में कैसे भाग लिया जाए, ओवर वर्चुअल ई कोर्ट प्रोजेक्ट, इलैक्ट्राॅनिक केस मैनेजमेंट टूल्स अधिवक्ताओं के लिए, ई कोर्ट्स सर्विस मोबाइल एैप तथा सर्विस डिलीवरी इन कोर्ट काॅम्पलैक्सेज आदि के बारे में जानकारी दी गई।