December 23, 2024

रेती चोरी मामले में एक गिरफ्तार

Palwal/Alive News : यमुना नदी से रेती चोरी कर ला रहे हाईवा (डंपर) चालक ने अपने आप को घिरता देख डंपर को पुलिस पार्टी पर चढ़ाने का प्रयास किया तो पुलिस कर्मियों ने इधर-उधर कूदकर अपनी जान बचाई। साथ ही पुलिस ने हाईवा को पायलेट कर रही अल्टो कार को चालक सहित काबू कर लिया जबकि हाईवा चालक व ट्रेक्टर-ट्राली का चालक अपने वाहनों को छोड़कर फरार हो गए।

कैंप थाना पुलिस ने एक नामजद व दो अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी राधेश्याम के अनुसार मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि यमुना नदी से चोरी की गई रेती से भरा हाईवा व ट्रेक्टर-ट्राली असावटा गांव की तरफ से आ रहे हैं। सूचना मिलते ही असावटा मोड़ पर नाकाबंदी की गई। कुछ देर बाद एक हाईवा व उसके पीछे एक ट्रेक्टर-ट्राली आते दिखाई दिया जिसके चालक को रोकने का ईशारा किया गया। लेकिन चालक ने तेज रफ्तार से चलाते हुए हाईवा को पुलिस पार्टी पर चढ़ाने का प्रयास किया और आगे की तरफ भगा ले गया।

पुलिस कर्मियों ने इधर-उधर कूदकर अपनी जान बचाई। साथ ही इन हाईवा व ट्रेक्टर-ट्राली को पायलेट कर रही अल्टो कार चालक ने कार को पुलिस गाडी के आगे लगा दिया। जिससे हाईवा व ट्रेक्टर-ट्राली चालक अपने वाहनों को लेकर असावटा फाटक की तरफ भगा ले गए। इसी दौरान आगे फाटक बंद होने के कारण दोनों चालक हाईवा व ट्रेक्टर-ट्राली को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। अल्टो कार चालक को कार सहित काबू कर लिया गया। तीनों वाहनों को कब्जे में लेकर अल्टो कार चालक से नामपता पूछा गया तो उसने अपना नाम संदीप उर्फ भोला निवासी गांव सुलतापुर बताया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।