May 7, 2024

ओमिक्रोन वैरिएंट ने स्वास्थ्य विभाग की बढ़ाई चिंता, देशभर में मिले 529 मरीज

New Delhi/Alive News : देश में कोरोना के नए वैरिएंट इन दिनों काफी सक्रिय है। यह अब तक 19 राज्य-केंद्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 529 हो गई है। महाराष्ट्र में इस वैरिएंट के सबसे अधिक 141 मरीज मिले हैं। वहीं दिल्ली में 79 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसके अलावा गुजरात 49, तेलंगाना 44, केरल 57, तमिलनाडु 34, कर्नाटक 38,राजस्थान 43, हरियाणा 10, मध्यप्रदेश 9,ओडिशा 8, आंध्र प्रदेश 6, प. बंगाल 6, जम्मू-कश्मीर 3, उत्तर प्रदेश 2 चंडीगढ़ 3, लद्दाख 1, उत्तराखंड में 1, हिमाचल 1 में भी ओमिक्रॉन के केस हैं। कोरोना के संक्रमण दर में भी 0.5 फीसदी की गंभीर बढ़ोतरी हुई है। इसके चलते कई राज्यों के मुख्यमंत्री ने नाइट कर्फ्यू लगाने का भी ऐलान किया है।