May 6, 2024

अधिकारियों को कैशलैस ट्रांजेक्शन का दिया जाएगा प्रशिक्षण : उपायुक्त

Nunh/Alive News : उपायुक्त मनीराम शर्मा की अध्यक्षता में आज लोगों को निश्चित उपभोक्ता हितैशी एप्लीकेशंस के माध्यम से कैशलेस ट्रांजेक्शन के बारे में शिक्षित करने के लिए एक अभियान शुरू करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हम लैस कैश से कैशलैस ट्रांजेक्शन’ की तरफ बढ़ सकते हैं। उपायुक्त ने बताया कि राज्य सरकार ने नकदी रहित लेन-देन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, यूनिफाइट पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई), अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डाटा (यूएसएसडी) तथा कैशलैश ट्रांजैक्शन की अन्य पद्धतियों पर स्वयं को पंजीकृत करवाने वाले लोगों के लिए दैनिक पुरस्कार योजना शुरू करने का निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा कि कैशलैश ट्रांजैक्शन को लोकप्रिय बनाने के लिए सभी प्रशासानिक अधिकारी कैशलैस सोसाइटी सुनिश्चित करने के लिए कम से कम 7 दिन के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए सभी अधिकारियों को अपने आप को प्रतिबद्ध बनाना चाहिए और अपने कर्मचारियों को यूपीआई तथा यूएसएसडी और कैशलैश ट्रांजैक्शन की अन्य पद्धतियों के प्रयोग के संबंध में शिक्षित करना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी प्रकार के लेन-देन के लिए इन बैंकिग एप्स का इस्तेमाल किया जा सके। उन्होंने बताया कि अध्यापकों की सेवाएं लेने के अतिरिक्त, विद्यार्थियों को कैशलैश ट्रांजैक्शन पर प्रशिक्षित किया जाना चाहिए ताकि वे मोबाइल बैंकिंग के संबंध में अपने परिवारजनों को भी बता सकें।

उन्होंने जिला के अधिकारियों को मोबाइल बैंकिंग ट्रांजैक्शन के संबंध में आम नागरिकों को शिक्षित करने के लिए प्रत्येक जिले में पब्लिक डीलिंग के अन्य स्थानों के बाहर कैनोपी स्थापित करने के भी निर्देश दिए। उपायुक्त ने लीड बैंक मैनेजर को आदेश दिए कि वे बैंकों की सहायता से जिला अधिकारियों को कैशलैस ट्रांजेक्शन की पद्धतियों के बारे में भी बताएंगे। एसडीएम नूंह मनोज कुमार ने बैंकर्स को आदेश दिए कि वे एक सप्ताह में अधिकारियों और कर्मचारियों को कैशलैस ट्रांजेक्शन के लक्ष्य को हासिल करने के बारे में सीखाएं। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को आदेश दिए कि वे अपने कर्मचारियों को मोबाइल बैंकिंग के इस्तेमाल के बारे में शिक्षित करें और उन्हें मोबाईल बैंकिंग इस्तेमाल बारे जागरूक करे। हर व्यक्ति को समाज व राष्ट्रहित में कार्य करना होगा, तभी राष्ट्र का भविष्य उज्ज्वल होगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्र को मजबूत एवं शक्तिशाली बनाने के लिए आम नागरिक की भागीदारी जरूरी है।

उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को समाज व राष्ट्रहित में कार्य करना होगा, तभी राष्ट्र का भविष्य उज्ज्वल होगा। उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के लेनदेन के कार्य मोबाईल बैंकिंग, नेट बैंकिंग, आधार बैंकिंग, एटीएम, प्रीपेड कार्ड, डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड आदि की विस्तार से जानकारी प्राप्त करके स्वयं भी करें और आमजन को भी इस बारे जागरूक करे। उपायुक्त ने कहा कि यह वर्कशाप आगामी 7 दिनों तक आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को कैश लैश ट्रांजेक्शन बारे जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि नगदी रहित लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए यूनिफाइट पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई), अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डाटा (यूएसएसडी) तथा कैशलैश ट्रांजैक्शन की अन्य पद्धतियों पर स्वयं को पंजीकृत करवाने वाले लोगों के लिए सरकार द्वारा दैनिक पुरस्कार योजना शुरू करने का निर्णय लिया गया है जो सराहनीय कदम है, जिससे आमजन मानस को लाभ होगा।

उन्होंने कहा कि कैश लैश ट्रांजेक्शन से पैसा भी सुरक्षित होगा और पैसों की बचत भी होगी। इस मौके पर नगराधीश प्रदीप अहलावत, एसडीएफ फिरोजपुर-झिरका, जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश शास्त्री, जीएम हरियाणा रोडवेज एनके गर्ग, नायब तहसीलदार शेरसिंह, एसडीओ कृषि विभाग अजित सिंह, सहित अन्य विभागों के अधिकारी व स्कूलों के प्रिंसिपल व पट्रोल पंपों के संचालक मौजूद थे।