February 23, 2025

एनएसएस ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जागरूक

Faridabad/Alive News: वार्ड नंबर 36 बल्लभगढ़ निगमायुक्त यशपाल यादव के द्वारा स्वच्छ फरीदाबाद मिशन के तत्वाधान एवं नेहरू कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मोहिन्दर कुमार गुप्ता के दिशानिर्देशन में विद्यासागर इंटर्नैशनल स्कूल में बच्चों को साफ़ सफ़ाई के प्रति जागरूक किया गया।

बच्चों से संवाद कर उनसे कूड़े को कूड़ेदान में डालने, कूड़ेदान के कूड़े को ईकोग्रीन में डालने, स्कूल के साथ-साथ घर के अंदर व बाहर भी सफ़ाई करने की अपील की। राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद की एनएसएस की इकाई ने नुक्कड़ नाटक आयोजित कर स्वच्छता के प्रति बच्चों को जागरूक करने का काम किया।

इस आयोजन में दुर्गेश शर्मा, एनजीओ पार्टनर, वार्ड कमेटी 36 की टीम से हेमराज शर्मा सुषमा यादव, संगीता नेगी, वीरेंद्र सैनी मनोज गुप्ता, देवराज शर्मा वार्ड 36 के वेंडर धर्मेंद्र यादव इकोग्रीन सुपरवाइजर अशोक रावत मौजूद रहे, नुक्कड़ नाटक टीम के सदस्य राहुल, मनीष, जय, स्नेहा, प्रगति, ज्योति उपस्तिथ रहे।