May 5, 2024

अब ऑनलाइन होगी सफाई, एप में फोटो डाला और तीन घंटे में चकाचक हो जाएगी जगह

Faridabad/Alive News: अगर शहर में कहीं भी कूड़े के ढेर और सफाई में अव्यवस्था दिखे तो इसके लिए समस्त शहरवासी स्वच्छ हरियाणा एप्प पर शिकायत दे सकते हैं। शिकायत के तीन घंटे के अंदर नगर निगम फरीदाबाद द्वारा उस स्थान की सफाई कर दी जाएगी।

दरअसल, फरीदाबाद को स्वच्छ बनाने की कड़ी में ऐप लांच किया गया है। स्वच्छ हरियाणा ऐप को शहरवासी अपने मोबाइल में डाउनलोड कर ऐप पर अपने क्षेत्र की समस्या की फोटो लोकेशन के साथ डाल दें। इसके बाद एप्प पर आने वाली हर समस्या का समाधान नगर निगम फरीदाबाद की टीम तीन घंटे के अंदर कर देगी।

इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति निकाय क्षेत्र में गंदी नाली, अस्वच्छ सड़क या गंदगी के ढेर की फोटो लोड कर सकता है। निगम के अतिरिक्त निगमायुक्त इन्द्रजीत कुलड़िया ने बताया कि अब शहर में गंदगी से संबंधित समस्या के समाधान के लिए लोगों को परेशानी नहीं होगी। सफाई के समाधान के लिए शहरवासी सैनिटेशन विभाग के नंबर-0129-2420095 पर भी संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान करवा सकते है।