May 10, 2024

सेना में महिलाओं की भर्ती के लिए नोटिस जारी, महिला दिवस से शुरू आवेदन प्रक्रिया

New Delhi/Alive News: सेना के तकनीकी कोर में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। भारतीय सेना के भर्ती निदेशालय द्वारा रोजगार समाचार सप्ताह 26 फरवरी से 4 मार्च 2022 में जारी विज्ञापन के अनुसार, अल्पसेवा कमीशन (तकनीकी) में 59वें कोर्स में पुरूषों और 30वें कोर्स में महिलाओं की भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया जाना है।

आर्मी एसएससी (टेक) भर्ती 2022 के अंतर्गत पुरुषों और महिलाओं के लिए भर्ती अक्टूबर 2022 में शुरू होने वाले कोर्स के लिए की जाएगी। भारतीय सेना द्वारा तकनीकी कोर में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं की भर्ती के लिए 59वें और 30वें कोर्स के लिए आवेदन की प्रक्रिया 8 मार्च 2022 से शुरू की जाएगी।

ऐसे करें आवेदन
आवेदन की प्रक्रिया ऑफिशियल भर्ती पोर्टल, joinindianarmy.nic.in पर शुरू की जाएगी। उम्मीदवार प्रक्रिया शुरू होने के बाद इस पोर्टल पर ‘ऑफिसर्स एंट्री अप्लाई’ सेक्शन में जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। फिर रजिस्टर्ड ईमेल व पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके अपनी अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। सेना द्वारा एसएससी (टेक) के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 13 अप्रैल 2022 तय की गई है।