May 10, 2024

हरियाणा में कोरोनाः बीते 24 घंटे में 240 नए मामले आए सामने, 6 लोगों की मौत

Chandigarh/Alive News: हरियाणा में 28 फरवरी को कोरोना के 240 नए केस आए। वहीं ओमिक्रॉन का कोई केस नहीं आया। कोरोना से 6 लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में गुरुग्राम के 2, पानीपत के 2, सिरसा का 1, झज्जर का 1 मरीज शामिल है। प्रदेश में 13720 सैंपल लिए गए।

प्रदेश में अब कुल एक्टिव केस 1940 ही रह गए हैं। होम आइसोलेशन में 1803 मरीज हैं। अब तक 9,81,684 कोरोना केस पॉजिटिव आ चुके हैं, जबकि 9,69,158 मरीज ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.72 प्रतिशत तक पहुंच गया और पॉजिटिविटी रेट 1.27 प्रतिशत तक आ गया।

प्रदेश में कुल मृतकों की संख्या 10557 तक पहुंच गई है। प्रदेश के 22 जिलों के 8 अस्पतालों में कोई मरीज नहीं है। पूरे हरियाणा में कुल 20284 बेड हैं, इसमें से 141 ही प्रयोग में आए हैं। 20143 बेड खाली हैं।