January 24, 2025

एनआईटी विधायक ने नारियल तोड़कर किया वार्ड-6 की मुख्य सड़क का शुभारंभ

Faridabad/Alive News:एनआईटी विधायक नीरज शर्मा ने शुक्रवार को वार्ड-6 में नंगला रोड से हिमालय स्कूल टी प्वाइंट वाली सड़क का शुभारंभ किया। विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि यह मुख्य सड़क है। इस सड़क पर सरकारी स्कूल एंव पानी का बूस्टर है। सड़क निर्माण न होने के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

सड़क का कार्य काफी समय से अधूरा पड़ा था तथा ठेकेदार द्वारा काम शुरू न करने के कारण वर्क आर्डर का टाइम समाप्त हो गया था। सड़क निर्माण ना होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, इसलिए लोगों की मांग को देखते हुए नगर निगम आयुक्त से बात करके ठेकेदार को कार्य करने की अनुमति दिलाई गई ताकि सड़क का निर्माण हो सके और लोगों को इसका लाभ मिल सके।

विधायक नीरज शर्मा ने वार्ड-6 के निवासी एवं समाजसेवी रतनपाल चौहान के हाथ से नारियल तुड़वाकर सड़क का पुन निर्माण शुरू करवाया।

इस मौके पर नगर निगम के पूर्व महापौर मुकेश शर्मा, कनिष्ठ अभियंता दिनेश, राममेहर चौधरी, रामसिंह यादव, सुभाष शर्मा, दमोदर शर्मा, विनोद पडिंत, दुष्यंत शर्मा, सतबीर, श्रीनिवास, शौकत, मांगल सैन मामा, हरगोबिंद, कैलाश, ओमप्रकाश ठाकुर, मनोज लाला, वर्मा, लक्ष्मी नारायण लाला एवं गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।