January 23, 2025

निखिल जैन अग्रवाल स्टूडेंट आर्गेनाईजेशन के अध्यक्ष नियुक्त

Faridabad/Alive News
अग्रवाल वैश्य समाज स्टूडेंट आर्गेनाईजेशन के जिला अध्यक्ष निखिल जैन ने यतिन सिंगला को जिला महासचिव व सचिन गर्ग को जिला कोषाध्यक्ष नियुक्त किया है। आर्गेनाईजेशन के जिलाध्यक्ष निखिल जैन ने बताया कि यतिन सिंगला व सचिन गर्ग की नियुक्ति उनकी समाज के प्रति निष्ठा एवं कार्यशैली को देखते हुए की गई है। उनकी नेतृत्व क्षमता को देखकर ही उन्हें जिला छात्र इकाई के पदों पर जिम्मेदारी सौंपी है।

उन्होंने बताया नवनियुक्त पदाधिकारी कर्मठ एवं झुझारू छात्र है। अपनी नियुक्ति पर यतिन सिंगला व सचिन गर्ग ने अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला, आगे्रनाईजेशन के प्रदेशाध्यक्ष नवदीप बंसल, संयोजक कोणार्क बुवानीवाला, युवा लोकसभा अध्यक्ष निकुंज गर्ग, पूर्व युवा कोषाध्यक्ष ललित बिंदल, छात्र इकाई के पूर्व लोकसभा प्रभारी दीपक गोयल, जिलाध्यक्ष निखिल जैन का धन्यवाद करते हुए कहा कि जिस उम्मीद से उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई उन उम्मीदों पर वह खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे और ज्यादा से ज्यादा छात्रों को संगठन से जोडऩे का काम करेंगे।