May 1, 2024

गांधी जयंती पर नेहरू युवा केंद्र ने शुरू किया क्लीन इण्डिया कार्यक्रम

Faridabad/Alive News : नेहरू युवा केन्द्र फरीदाबाद, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा शरद फॉउंडेशन, सेक्टर- 21 बी, फरीदाबाद के माध्यम से क्लीन इण्डिया कार्यक्रम के तहत लॉन्चिंग समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि एस.एन पांडे जी, प्रोवीसी ग्लोबल यूनिवर्सिटी नागालैंड ने की, कार्यक्रम की अध्यक्षता रवींद्र मोहन, जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र फरीदाबाद ने की। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि कुंवर बालू सिंह, एडवोकेट, वरिष्ठ समाज सेवी रहे।

इस कार्यक्रम में लगभग 75 युवाओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करना व प्लास्टिक मुक्त भारत का निर्माण करना, सभी साथियों ने मुख्य रास्ते व पार्क की सफाई की, पार्क से प्लास्टिक आदि कूड़े को साफ किया, जो कि लगभग 30 किलो था। एम.सी.एफ से आए मेन-पॉवर ने कूड़ा उठा कर अपनी गाड़ी के द्वारा डंपिंग स्टेशन तक पहुँचाया।

सभी युवा साथियों को अपने घरों के पास साफ सफाई रखने की शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सतपाल भाटी, सुशील कानवा, राजेश कश्यप जी, दीपक शर्मा जी, करिश्मा जी, केशव देव, अशोक कुमार, सागर के साथ ही राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विजयपाल, शिवम, सुमन शर्मा, सूरज भाटी, हर्ष कौशिक मौजूद रहे। सफल मंचसंचालन सुशील कानवा द्वारा किया गया। अंत में डॉ० हेमलता शर्मा, अध्यक्ष, शरद फॉउंडेशन ने सभी साथियों का धन्यवाद किया।