April 23, 2024

जहाज में चल रही रेव पार्टी के दौरान एनसीबी ने की छापेमारी, शाहरुख खान के बेटे आर्यन सहित अन्य 13 लोग हिरासत में

Mumbai/Alive News : एनसीबी ने मुंबई से गोवा जा रहे जहाज में चल रही रेव पार्टी के दौरान छापेमारी की। जानकारी के मुताबिक छापेमारी के दौरान एनसीबी ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन भी हिरासत में लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी उनसे भी पूछताछ कर रहे हैं। इसके अलावा जहाज में चल रही रेव पार्टी के दौरान अन्य 13 लोगों को भी हिरासत में लिया गया है, जिसमें दिल्ली की तीन महिलाएं भी शामिल हैं। 

एनसीबी की छापेमारी के दौरान जहाज से कोकीन के अलावा अन्य तीन तरह के ड्रग्स भी बरामद हुए हैं। जानकारी के मुताबिक पूछताछ के दौरान शाहरुख खान के बेटे आर्यन का कहना है कि उन्होंने पार्टी में शामिल होने के लिए किसी भी तरह का भुगतान नहीं किया था, उन्हें गेस्ट के तौर पर पार्टी में बुलाया गया था। 

इसके अलावा आर्यन ने दावा किया है कि पार्टी में उनके नाम पर कई लोगों को बुलाया गया था। पार्टी में क्या होने वाला था इसकी जानकारी उन्हें नहीं थी। हालांकि, एनसीबी के अधिकारियों ने शाहरुख के बेटे आर्यन का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और उनके चैट्स खंगाले जा रहे हैं, जिससे रेव पार्टी में आर्यन की भूमिका साफ हो सके।

बताया जा रहा है कि एनसीबी ने जब जहाज पर छापेमारी की। उस समय करीब 600 हाईप्रोफाइल लोग सवार थे। सभी लोग पार्टी में शामिल होने के लिए जहाज में सवार हुए थे। पार्टी में शामिल होने के लिए टिकट की कीमत 80 हजार से लेकर दो लाख रुपये तक थी। 

मिली जानकारी के अनुसार एनसीबी की छापेमारी में रेव पार्टी से हिरासत में ली गई तीनों महिलाएं दिल्ली की रहने वाली हैं। तीनों महिलाओं को मुंबई स्थित एनसीबी ऑफिस लाया गया है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।