Education/Alive News: राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा फरीदाबाद में अग्निशमन विभाग एवं विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड के सौजन्य से अग्नि सुरक्षा के संबंध में अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित किया गया।
जूनियर रेडक्रॉस काउंसलर प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा ने बताया कि अग्नि विभाग के अधिकारियों द्वारा यह महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम राष्ट्रीय अग्नि सेवा सप्ताह के अंतर्गत आयोजित किया गया जिसे प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक मनाया जाता है। इस सप्ताह का उद्देश्य समाज में अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना और लोगों को आग लगने की स्थिति में सही कदम उठाने की जानकारी देना होता है।
प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा ने कहा कि अग्निशमन अधिकारियों ने छात्रों को विभिन्न प्रकार की आग – ए, बी, सी, डी श्रेणी – के बारे में जानकारी दी और बताया कि किस प्रकार की आग पर किस तरह के उपाय किए जाने चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से रसोई में सिलेंडर से संबंधित दुर्घटनाओं पर ध्यान केंद्रित किया।
उदाहरण के तौर पर यदि सिलेंडर में आग लग जाए और उसे बाहर खुले स्थान पर ले जाना संभव न हो, तो उसके नॉब के ऊपर गीला तौलिया डाल देना चाहिए ताकि ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद हो सके और आग बुझ सके। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि कोई उपाय न किया जा सके, तो उस स्थान को तुरंत खाली कर देना चाहिए और स्वयं की सुरक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए।
छात्रों को यह भी बताया गया कि आपातकालीन स्थिति में 101 पर कॉल करके मदद ली जा सकती है। प्राचार्य मनचंदा ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य संदेश था “एकजुट हों, अग्नि-सुरक्षित भारत को प्रज्वलित करें।”
इस आयोजन ने न केवल छात्रों में जागरूकता पैदा की, बल्कि उन्हें जीवनरक्षक ज्ञान भी प्रदान किया जो भविष्य में बेहद उपयोगी सिद्ध हो सकता है। इस कार्यक्रम में विद्यालय में शारीरिक विज्ञान प्राध्यापिका दीपांजलि का विशेष सहयोग रहा। प्राचार्य मनचंदा ने अग्नि विभाग से आए अधिकारियों, प्राध्यापिका दीपांजलि और सभी विद्यार्थियों का जागरूक करने और जागरूक होने के लिए धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।