May 3, 2024

लिंग्याज विश्वविद्यालय में इलैक्ट्रोनिक्स एंड टैलीकम्युनिकेशन पर राष्ट्रीय कान्फ्रेंस आयोजित

Faridabad/Alive News : लिंग्याज विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ इलैक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग विभाग द्वारा इनोवेशन इन इलैक्ट्रोनिक्स एंड टैलीकम्युनिकेशन डिजाइन विषय पर राष्ट्रीय स्तर की कान्फ्रेंस आयोजित की गई। जिसमें विज्ञान प्रसार विभाग, भारत सरकार के वैज्ञानिक कपिल त्रिपाठी मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए जबकि रक्षा अनुसंधान विकास परिषद के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.अमितांशु पटनायक मुख्य वक्ता थे।

कार्यक्रम का उदघाटन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.आर.के चौहान ने किया जबकि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. पिचेश्वर गड्डे, उप कुलपति शैक्षणिक डॉ. अशोक अरोड़ा, उपकुलपति आरएंडडी प्रो.जीबी रामाराजू, एसोसिएट डीन शैक्षणिक प्रगति कपूर तथा एसोसिएट डीन कंप्यूटर विभाग डॉ. तपस कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे। राष्ट्रीय स्तर की कान्फ्रेंस में देश-विदेश से कुल 54 रिसर्च पेपर प्रस्तुत किए गए। जिन्हें इंटरनेशनल जनरल ऑफ साइंटिफिक इंजीनियरिंग एंड रिसर्च से प्रकाशित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इस जनरल का इम्पैक्ट फैक्टर 3.8 है, जो अति उत्तम माना जाता है।

मुख्यातिथि कपिल त्रिपाठी के अनुसार इस तरह के आयोजन देश की उन्नति व प्रगति में निश्चित रूप से बड़ी भूमिका निभाते हैं, जिसके लिए लिंग्याज विश्वविद्यालय बधाई का पात्र है। विश्वविद्यालय स्तर पर कान्फ्रेंस के आयोजन के संयोजक डॉ के के शर्मा के अथक प्रयत्नों तथा उनकी टीम द्वारा पूर्ण सहयोग के कारण यह आयोजन पूर्ण रूप से अपने प्रयासों में सफल रहा।

इस आयोजन में शिवालिक पॉवर कन्ट्रोल लिमिटेड फरीदाबाद के अमित जिंदल को नेशनल अवार्ड फॉर टैक्नीकल एक्सिलेंस-2017 अवार्ड से सम्मानित किया गया जबकि वाईएमसीए यूनिवर्सिटी फरीदाबाद के दो विद्यार्थियों तमन्ना गौड़ एवं आकृति खन्ना को संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ रिसर्च पेपर का अवार्ड प्रदान किया गया।