December 21, 2024

हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए नसीरुद्दीन शाह, बेटे विवान ने शेयर की फोटोज

Mumbai/Alive News : एक्टर नसीरुद्दीन शाह हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए हैं. वो 7 जुलाई को घर वापस आ गए. उनके बेटे विवान शाह ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी. विवान ने दो फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वो पत्नी रत्ना पाठक शाह के साथ बेडरूम में दिखाई दे रहे हैं. विवान ने फोटोज के कैप्शन में लिखा- हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए हैं. घर वापस आ गए हैं.

29 जून को नसीरुद्दीन शाह हुए थे एडमिट
बता दें कि नसीरुद्दीन शाह की तबीयत बिगड़ने के चलते 29 जून को उन्हें खार स्थ‍ित हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एक्टर को निमोन‍िया की श‍िकायत थी. उनके मैनेजर ने बताया था- ‘वे अस्पताल में हैं. यहां वे मेड‍िकल सुपरव‍िजन में हैं. उन्हें निमोन‍िया की श‍िकायत पर यहां लाया गया था. उनकी तबीयत अभी स्थ‍िर है और सुधार हो रहा है.’

पर्सनल लाइफ में नसीरुद्दीन शाह की शादी एक्ट्रेस रत्ना पाठक के साथ हुई है. इनके दो बेटे हैं, विवान शाह और इमाद शाह. इसके अलावा नसीरुद्दीन के एक बेटी भी है, जिसका नाम है हीबा शाह. हीबा, नसीरुद्दीन और उनकी पहली पत्नी परवीन से हैं.

नसीरुद्दीन कई शानदार फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. वो मासूम, त्र‍िदेव, सरफरोश, मकबूल, इकबाल, बनारस, परजान‍िया, इश्क‍िया, द डर्टी पिक्चर, जॉन डे, बेगम जान, मॉनसून वेडिंग जैसी फिल्मों में दिख चुके हैं.

2020 में नसीरुद्दीन को अमेजन प्राइम की वेब सीरीज बंदिश बैंडिट्स में देखा गया. इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. इसके अलावा वो फिल्म रामप्रसाद की तेहरवीं में भी नजर आए.