May 3, 2024

सीवर ओवरफ्लो की समस्या को लेकर नगर निगम आयुक्त जल्द लेंगी अधिकारियों की मीटिंग

Faridabad/Alive News : निगम सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर में सीवर ओवरफ्लो की समस्या के समाधान को लेकर नगर निगम आयुक्त डॉ. गरिमा मित्तल 3 अगस्त 2021 को सभी इंजीनियरिंग विभाग के मुख्य अधिकारियों की एक मीटिंग लेंगी। यह मीटिंग सेक्टर-20 स्थित स्मार्ट सिटी के कार्यालय में शाम करीब 3 बजे होगी।

इस मीटिंग में निगमायुक्त ने नगर निगम इंजीनियर विभाग के चीफ इंजीनियर रामजी लाल, एफएमडीए इंफ्रास्ट्रक्चर के मुख्य इंजीनियर अधिकारी रमेश बगरी, एफएमडीए मोबिलिटी विभाग के चीफ इंजीनियर एन.डी वशिष्ट, एफएससीएल के तकनीकी सलाहकार ललित अरोड़ा सहित वाटर एंड पॉवर कंसल्टेंसी सर्विसेज(वाप्कोस) विभाग के सपोर्ट इंजीनियर एस.के अग्रवाल और जे. के अग्रवाल को मीटिंग में शामिल होने के निर्देश दिए है।

बात दें, कि नगर निगम के लगभग 40 वार्डो में पिछले लंबे अरसे से सीवर ओवरफ्लो की समस्या बनी हुई है। जिस कारण शहरवासियों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई दफा तो सीवर ओवरफ्लो होने के कारण ऐसी स्थिति बन जाती है कि रास्ता पार करना भी मुश्किल हो जाता है। सड़क पर गंदा पानी जमा रहता है।