April 26, 2024

सांसद खेल महोत्सवः एचसीएस अधिकारी बने खेलों के नोडल अधिकारी

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद संसदीय लोकसभा क्षेत्र में आगामी 14 ,15 व 16 जनवरी 2022 को पुरुषों और महिलाओं के सांसद खेल महोत्सव का आयोजन फरीदाबाद में किया जाएगा। खेल महोत्सव ओपन आयोजित किए जाएंगे। आज सोमवार को बैठक करके अलग अलग खेलों के सीएसआर पार्टनर शहर के खेल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से सांसद खेल महोत्सव के बेहतर क्रियान्वयन के लिए सुझाव सांझा किए गए हैं।

सांसद खेल महोत्सव के लिए सिंगल खिलाड़ी खेल की इन्ट्री 200 रुपये और डबल तथा अन्य खिलाड़ियों वाले खेल की इन्ट्री 500 रुपये तय कर दी गई है। जिला खेल विभाग द्वारा ऑनलाइन इन्ट्री आगामी 7 जनवरी तक डबल फीस के साथ इन्ट्री 10 जनवरी तक ली जाएगी। आज बैठक कक्ष में नोडल अधिकारियों सीएसआर पार्टनर और खेल एसोसिएशन को खेलों के बेहतर संचालन के लिए टिप्स दे रहे थे। सांसद खेल महोत्सव के लिए शहर की इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन, व्यापार मण्डल, समाज सेवी संस्थाओं और सामाजिक, व्यापारिक संस्थाओं को सीआरएस पार्टनर बनाया गया है।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान, एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद, एसडीएम बड़खल पंकज सेतिया, एमसीएफ के ज्वाइंट कमीशनर अनिल यादव, डॉ नरेश कुमार, खेल विभाग के उपनिदेशक गिरराज, जिला खेल अधिकारी जगबीर सिंह, डीआईपीआरओ राकेश गौतम, रैडक्रास सचिव विकास कुमार सहित अलग अलग खेल एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

सांसद ओपन खेल महोत्सव में 15 से 70 साल की आयु के पुरुष और महिला सभी खिलाड़ियों को प्रतिभागी बनाया जाएगा। सांसद खेल महोत्सव में सर्कल कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, क्रिकेट रस्साकशी, वालीलाल शूटिंग, फुटबॉल सहित एथलीट्स की 100 मीटर 400 मीटर 1500 मीटर तथा पैरा एथलेटिक्स और बेडमिंटन आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा जैवलिन थ्रो, शॉट पुट लोंग जैम्प, बुजुर्गों की रेस के खेल भी आयोजित किए जाएंगे।