May 9, 2024

चारों आरोपियों पर चोरी के चार से अधिक मुकदमे दर्ज

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 प्रभारी जोगिंदर सिंह की टीम ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।बता दें कि आरोपियों से पूछताछ करने के बाद पिर से उन्हें जेल भेज दिया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विपिन, मुजम्मिल, सोनू तथा रवि का नाम शामिल है। चारों आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और फरीदाबाद में बीपीटीपी, प्रहलादपुर इत्यादि एरिया में रहते हैं। चारों आरोपी बहुत ही शातिर किस्म के चोर हैं जो लोहे का सामान चोरी करते हैं। क्राइम ब्रांच की टीम ने दिसंबर 2023 में इस गिरोह के 7 आरोपियों मुजम्मिल, विपिन, रवि, सोनू, फरमान, सगीर तथा अफजल को चोरी के अन्य मुकदमे में गिरफ्तार किया था और पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया था।

पूछताछ के दौरान आरोपी विपिन, मुजम्मिल, रवि तथा सोनू द्वारा सूरजकुंड एरिया में एक वर्कशॉप से लोहे का सामान चोरी करने की वारदात का खुलासा हुआ। मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की गई जिसमें सामने आया कि आरोपियों ने मेवला महाराजपुर शिव मंदिर के पीछे स्थित एक वर्कशॉप से 90000 रुपए के लोहे की शेटरिंग तथा कॉपर की तार चोरी की थी। आरोपियों ने बताया कि चोरी का सामान उन्होंने बेच दिया है जिसकी पुलिस जांच कर रही है तथा बेचे हुए सामान से प्राप्त पैसों में से पुलिस ने आरोपियों से 20000 रुपए बरामद किए।

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी बहुत ही शातिर किस्म के चोर हैं तथा आदतन अपराधी हैं। आरोपी कोई भी निर्माणाधीन मकान को या वर्कशॉप जिसमें लोहे का सामान होता है उसको अपना निशाना बनाते हैं तथा मौका लगते ही वहां से सामान चोरी करके फरार हो जाते हैं। जिसमें आरोपी विपिन के खिलाफ चोरी लूट चोरी अवैध हथियार इत्यादि धाराओं के करीब 8 मुकदमे दर्ज है वहीं आरोपी मुजम्मिल पर भी चोरी के 8, आरोपी रवि तथा सोनू पर चोरी के पांच-पांच मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपियों को अदालत में दोबारा पेश करके जेल भेज दिया गया है।