February 24, 2025

विधायक ने 64 लाख 30 हजार की लागत से बनने वाली सडक़ का किया शुभारंभ

फरीदाबाद : विधायक विपुल गोयल ने शुक्रवार को डीएलएफ सैक्टर-10 पार्क हॉस्पिटल के सामने 64 लाख 30 हजार रुपए की लागत से सडक़ निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। वहीं जनता को आश्वस्त किया कि शहर में प्राथमिकता वाले कामों को तेजी से कराया जाएगा। लोगों ने विधायक विपुल गोयल का फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया।

जनता से रूबरू हुए विधायक ने कहा कि इस सडक़ की खस्ता हालत के चलते लोगों को यहां से गुजरने में काफी परेशानी हो रही थी। यह मामला जब उनके संज्ञान में लाया गया तो उन्होंने बिना कोई देर किए संबंधित विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर सडक़ बनाने के लिए कहा।

इसके चलते अब सडक़ के निर्माण की मंजूरी मिल गई है। उन्होंने कहा कि शहर में ऐसी कोई समस्या नहीं रहने देंगे, जिसके कारण शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़े। उद्धघाटन के दौरान विधायक विपुल गोयल के साथ राज मदान मंडल अध्यक्ष, वीर सिंह, ओम वीर(एसडीओ), सेवा राम और जगदीप नैन मौके पर मौजूद थे।