May 2, 2024

किसान आंदोलन की आड़ में जानलेवा हमला करने वालों का विरोध कर उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

Faridabad/Alive News: राज्य सभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा के साथ किसान आंदोलन की आड़ में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पिछले दिनों हिसार के नारनौंद में जानलेवा हमला किया गया। जिसके विरोध में अखिल भारतीय जांगिड ब्राह्मण महासभा दिल्ली, जिला सभा फरीदाबाद की सम्पूर्ण विश्वकर्मा परिवार ने एक साथ मिलकर बाटा मोड़ से चलकर सेक्टर-12 लघ़ु सचिवालय के बाहर गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया।

मुख्यमंत्री हरियाणा के नाम उपायुक्त जितेंद्र यादव फरीदाबाद को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर चरणपाल जांगिड़ प्रधान, राजेंद्र जांगिड़ सचिव, आरके केशवानिया ज्वाइंट कमिश्नर, एनएल जागिड़ अधिवक्ता, उधम सिंह, सुभाष पंचाल, सुखबीर पंचाल, रतन लाल शर्मा, जोगेंद्र जागड़, केवल जांगड़ ,राजू जांगड, टेकचंद जांगड ,हनुमान प्रसाद बजरंग सहित कई टैक्स ऑफिसर भी मौजूद रहे।

प्रदर्शन के दौरान प्रधान चरणपाल जांगिड़ ने कहा कि सर्वप्रिय हमारे समाज के ओबीसी कोटे के राज्य सभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा के साथ विश्वकर्मा पूजन दिवस पर जब वो एक विश्वकर्मा समाज के निजी कार्यक्रम में भाग लेने नारनौंद (हिसार) जा रहे थे तो पुनः कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा किसान आंदोलन की आड़ में सोची समझी साजिश के तहत उन पर डंडों, लाठियों, पत्थरों से जानलेवा हमला किया गया।

सांसद के स्टाफ के साथ जबरदस्त मारपीट व हाथापाई की गई। किसानों की मांग के पर्दे में असामाजिक तत्वों द्वारा सांसद जी का घेराव करते हुए बंदी बनाने का घृणित कार्य किया गया तथा शारीरिक एवम मानसिक नुकसान पहुंचाने का काम किया गया। अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा दिल्ली, जिला सभा फरीदाबाद इसकी घोर निंदा करता है। गड़ समाज से जुड़े सभी सदस्य इसकी घोर निंदा करते है।

हरियाणा सरकार से कड़ी मांग करते हुए पूरा विश्वकर्मा समाज सरकार से एक आवाज में मांग करता है की शीघ्र और अति शीघ्र न्यायिक जांच टीम का गठन कर न्याय किया जाए। पूरा विश्वकर्मा समाज सरकार से आशान्वित और आश्वस्त है की सरकार या प्रशासन कोई ठोस कदम उठाएगा और समाज का विश्वास बनाए रखेंगे। इस मौके पर उपायुक्त जितेंद्र यादव को दिए गए मांग पत्र में शामिल मांगे इस प्रकार है।