May 17, 2024

केडी स्कूल के 31 छात्रों का मैरिट लिस्ट में नाम, होनहारों ने छू लिया आसमान

Faridabad/Alive News : पर्वतीय कॉलोनी स्थित केडी पब्लिक स्कूल का हरियाणा बोर्ड बारहवीं का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। बारहवीं कक्षा के 31 छात्रों ने मेरिट लिस्ट में अपना स्थान बनाकर जिले का नाम रोशन किया है, साथ ही केडी स्कूल के 84 बच्चे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।

स्कूल की प्रिंसिपल सोनिया यादव ने बताया कि वाणिज्य संकाय में निधि ने 500 में से 462 अंक, विज्ञान संकाय में उजाला ने 500 में से 459 अंक और नॉन मेडिकल संकाय में जैस्मीन ने 500 में से 457 अंक प्राप्त किए हैं ।
उन्होंने बताया कि छात्रा मुस्कान ने 500 में से 455 अंक, इराम इदरसी ने 500 में से 452 अंक, गरिमा ने 500 में से 443 अंक, पलक ने 500 में 440 अंक, सन्जू ने 500 में से 438 अंक, रिशब वरमा ने 500 में से 432 अंक, भावना ने 500 में से 427 अंक, अमुराग ने 500 में से 422 अंक, सौरभ ने 500 में से 422 अंक, प्रिया ने 500 में से 422 अंक, जगत ने 500 में से 421अंक, हर्ष सिंह ने 500 में 416 अंक, विष्णु ने 500 में से 415 अंक, अदिति कश्यप ने 500 में से 412 अंक, गुनगुन ने 500 में से 412 अंक, अंशुल ने 500 में से 411 अंक, अतूल सिंह ने 500 में से 411 अंक, भूमि ने 500 में से 409 अंक, अभिषेक कुशवाहा ने 500 में से 409 अंक, इशु ने 500 में से 407 अंक, आशिश ने 500 में से 405 अंक, नसरिन ने 500 में से 404 अंक, हरमन सिंह ने 500 में से 404 अंक, अंजली चौधरी ने 500 में से 401 तुषार ने 500 में से 401 अंक, अकाश ने 500 में 400 अंक, और मेघा सैगल ने 500 में से 400 अंक हासिल किया है।

स्कूल के चेयरमैन अजय यादव ने बताया कि ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और स्कूल के अध्यापकों का धन्यवाद किया । उन्होंने अध्यापकों से कहा कि बच्चों पर दबाव न बनाएं बल्कि उनका साथ दें। ये जीवन में सफलता का आखिरी मापदंड नहीं है। आप सभी पूर्ण मनोयोग से और अधिक मेहनत के साथ प्रयास कर सफलता को प्राप्त कर सकते हैं।