May 7, 2024

जिले के राजकीय स्कूलों में मेगा पीटीएम आयोजित, कक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए बच्चे हुए पुरस्कृत

Faridabad/Alive News: आज जिले के राजकीय स्कूलों में मेगा पीटीएम का आयोजन किया गया। सरकार द्वारा विद्यार्थियों को सरकारी स्कूलों में दी जा रही सुविधाओं और योजनाओं के बारे में अध्यापकों ने अभिभावकों को विस्तारपूर्वक बताया। इसके अलावा स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय(मेट्रो) की प्रधानाचार्य दीपा ने बताया कि स्कूल में 80 प्रतिशत अभिभावकों ने मीटिंग में हिस्सा लिया। मीटिंग में अभिभावकों को सरकार द्वारा राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को दी जा रही सुविधाओं और विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

मीटिंग में अभिभावकों को उनके बच्चों की कक्षा में परफॉर्मेंस के बारे में अध्यापकों ने बताया। एनआईटी एक तिकोना पार्क स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की अध्यापिका ने बताया कि स्कूल में पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधियों में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बारहवीं कक्षा के असलम समीर और भव्य को पुरस्कृत किया गया। जिससे प्रेरित होकर अन्य बच्चे भी अपने आप में सुधार करें।