December 23, 2024

सूरत की पैकेजिंग कंपनी में लगी भीषण आग, दो मजदूरों की हुई मौत

Gujarat/Alive News : सूरत के कडोडोरा में स्तिथ एक पैकेजिंग कंपनी में आज सुबह भीषण आग लग गई। इस घटना में अब तक दो मजदूरों की मौत हुई है और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। जबकि हाइड्रोलिक लिफ्ट द्वारा 125 से ज्यादा मजदूरों को कंपनी से सुरक्षित बाहर निकाला गया है। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां अब भी मौजूद हैं। जानकारी के अनुसार हादसा उस वक्त हुआ जब मजदूर पांचवीं मंजिल पर काम कर रहे थे। कंपनी में आग लगते ही मजदूरों के बीच भगदड़ मच गई और मजदूरों ने अपनी जान बचाने के लिए कथित तौर पर इमारत से छलांग लगा दी जिसमें दो व्यक्ति की मौत हो गई।