April 24, 2024

सदस्यता अभियान, नगर निकाय चुनाव सहित कई अहम विषयों पर होगी चर्चा

Chandigarh/AliveNews : जननायक जनता पार्टी ने चार मई को एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई हैं। यह बैठक उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की अध्यक्षता में पंचकूला में सुबह साढ़े 11 बजे आयोजित होगी। इस बैठक में पार्टी के सदस्यता अभियान के सभी जिला प्रभारी एवं हलका प्रभारी, सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश प्रभारी एवं प्रदेश अध्यक्ष, सामान्य बॉडी के सभी जिला अध्यक्ष एवं हलका अध्यक्ष, सभी विधायक एवं वरिष्ठ नेतागण आदि मौजूद रहेंगे और कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करेंगे।

जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने बताया कि 25 अप्रैल को पार्टी के सदस्यता अभियान का समापन हुआ हैं। उन्होंने बताया कि पार्टी द्वारा सदस्यता अभियान की समीक्षा को लेकर चार मई को बैठक का आयोजन किया गया है। निशान सिंह ने बताया कि इस बैठक में सदस्यता अभियान की समीक्षा के अलावा आगामी नगर निकाय चुनाव, वरिष्ठ नेताओं के आगामी हलका स्तरीय कार्यक्रम समेत संगठन मजबूती के लिए कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी और निर्णय लिए जाएंगे। निशान सिंह ने बताया कि पार्टी द्वारा अप्रैल माह के शुरुआत में रबी फसल सीजन की व्यस्तता के मद्देनजर वरिष्ठ नेताओं के हलका स्तरीय कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया था लेकिन अब इन कार्यक्रमों में वापस तेजी लाई जाएगी और जनसंपर्क बढ़ाया जाएगा ताकि आमजन की समस्याओं का निवारण हो।