December 24, 2024

त्योहार पर मैनहोल खुले, स्ट्रीट लाइट के बिना हो रहे है हादसे

Faridabad/Alive News: ग्रीन फील्ड कॉलोनी की सड़कों पर खुले मैनहोल हादसे को न्योता दे रहे हैं। यहां कई जगह मैनहोल के ढक्कन गायब है या फिर मैनहोल के चेम्बर ही टुट चुके है। खुले मैनहोल के कारण नगर निगम क्षेत्र के हिस्‍सों में हादसे हो चुके हैं लेकिन इस ओर अधिकारी ध्यान नही दे रहे हैं। शिकायत के बाद भी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है।

सड़कों के बीच खुले मैनहोल से सड़क दुर्घटना बढ़ रही है। एनआईटी विधानसभा में इन खुले मैनहोल में कई बार आवारा गाय व सांड गिर चुके हैं। वहीं बड़खल विधानसभा में रात के समय मोटरसाइकिल सवार के खुले मैनहोल में ग‌िरने से मौत हो चुकी हैं। एनएचपीसी अंडर पास से अंनगपुर चौक को जाने वाले मार्ग पर तीन जगह मैनहोल के ढक्कन गायब हैं।

ग्रीन फील्ड कॉलोनी की सड़कों पर खुले मैनहोल

स्थानीय लोग जुगाड़ से सीवरेज के मैनहोल पर संकेतक लगा देते हैं ताकि वाहन चालक हादसे का शिकार होने से बच सकें। जगह जगह मैनहोल खुले रहने से सड़क दुर्घटनाएं भी बढ़ रही है। रात के समय इन सड़कों पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था न होने के कारण वाहन चालकों को सफर करने में दिक्कत आ रही है। वहीं लोगों का कहना है यहां छोटे-छोटे बच्चे सड़क पर खेलते रहते हैं। बच्चों का भी खुले मैनहोल में गिरने का डर बना रहता है।

क्या कहना है अधिकारी का
जहां भी सीवर मेनहोल के ढक्कन खुले हैं। वहां के स्थानीय लोग पूरा एड्रेस सहित खुले मेनहोल की फोटो नगर निगम अधिकारियों को भेजें, उसके बाद नगर निगम कर्मचारी मौके पर पहुंच कर खुले मेनहोल पर जल्द से जल्द ढक्कन लगाएंगे।
-ओ. पी कर्दम, कार्यकारी अभियंता, नगर निगम।