May 20, 2024

मौसम बदलने के साथ दिल्ली-एनसीआर की हवा हो सकती है और जहरीली, मानक एजेंसियों ने लगाया पूर्वानुमान

Faridabad/Alive News : मौसम बदलने के कारण अगले दो दिनों में दिल्ली-एनसीआर की हवा की गुणवत्ता और खराब होने वाली है। बीते 24 घंटे में ही हवा की सेहत औसत श्रेणी में रही है। हालांकि, मौसम बदलने के कारम खांसी- जुकाम के मरीजों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार वायु मानक एजेंसियों का पूर्वानुमान है कि अगले 48 घंटे में हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंचने की आशंका है। लिहाजा हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ने से दृश्यता में भी कमी आ सकती है।

केंद्र की संस्था सफर के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 2.5 से बड़े कणों की पीएम 10 में 57 फीसदी हिस्सेदारी रही है। पीएम 10 का स्तर 128 व पीएम 2.5 का स्तर 54 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर रिकॉर्ड किया गया है। सफर का पूर्वानुमान है कि अगले तीन दिनों तक हवा की रफ्तार आठ से 12 किलोमीटर प्रतिघंटा तक दर्ज की जा सकती है।

अगले 24 घंटे में हवा की दिशा उत्तर की ओर रहेगी व 48 घंटे में उत्तर-पश्चिम की ओर हो जाएगी। मिक्सिंग हाइट का स्तर 2450 व वेंटिलेशन इंडेक्स 22 हजार वर्ग मीटर प्रति सेकेंड रह सकता है। वहीं शनिवार तक मिक्सिंग हाइट का स्तर 2400 व वेंटिलेशन इंडेक्स 8500 वर्ग मीटर रहने का पूर्वानुमान है।