December 23, 2024

चंदावली मोड़ पर अंडरपास की मांग को लेकर 6 दिसंबर को आयोजित होगी महापंचायत

Faridabad/Alive News: चंदावली मोड़ पर पास मांग को लेकर गांव के लोग पिछले 8 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। धरने पर बैठे लोगों ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के स्थानीय परियोजना निदेशक वी.के जोशी पर एनएचआई मुख्यालय के अधिकारियों को गुमराह कर चंदावली मोड़ की बजाए सेक्टर 64 में अंडरपास बनाने का आरोप लगाया है।

धरने में शामिल लोगों कहना है कि जब दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे निर्माण के लिए सर्वे किया गया था तो चंदावली मोड़ पर अंडरपास बनाने की जरूरत महसूस की गई थी। लेकिन जब डिजाइन को मंजूरी दी गई तो उसमें चंदावली मोड़ पर बनने वाले अंडरपास का नक्शा शामिल नहीं था। इस बात की जानकारी मिलने पर लोगों ने मोड़ पर अंडरपास बनाने के लिए प्रयास शुरू कर दिया और इसके लिए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से लोगों ने मुलाकात की। जिस पर मंत्री ने लोगों को चंदावली मोड़ पर अंडरपास बनवाने का आश्वासन दिया था।

धरने पर बैठे लोगों का आरोप है कि एनएचएआई के परियोजना निदेशक ने कार्यालय अधिकारियों को सही रिपोर्ट नहीं भेजी है। जिसका नतीजा चंदावली मोड पर बनने वाला अंडरपास सेक्टर 64 में बन रहा है, जबकि डीपीआर में चंदावली मोड़ पर अंडरपास बनना था। चंदौली मोड़ पर अंडरपास बनाने के लिए धरने पर बैठे लोगों ने 6 दिसंबर को महापंचायत आयोजन करने का फैसला लिया है, इसके लिए लोगों ने सभी गांव को एकजुट करने का कार्य भी शुरू कर दिया है। 6 दिसंबर को होने वाली महापंचायत में ही चंदावली मोड पर बनने वाले अंडरपास को लेकर फैसला किया जाएगा।