May 20, 2024

स्कूल शिक्षा परियोजना के तहत कक्षा नाैवीं से बारहवीं तक के छात्र करेंगे कॉलेज, यूनिवर्सिटी और आईटीआई का दौरा

Chandigarh/Alive News: सरकारी स्कूलों में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद नाैवीं से बारहवीं तक पढ़ रहे छात्राें काे उच्च शिक्षा के बारे में जानकारी दी जाएगी। साथ ही बच्चों काे उच्च शिक्षण संस्थानों का दाैरा करवाया जाएगा, ताकि वह स्कूली शिक्षा के बाद अपने आगे के करिअर के संबंध में निर्णय ले सकें। बता दें, कि हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद सरकारी स्कूलों में कक्षा नौवीं से बाहरवीं कक्षा में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को कॉलेज, यूनिवर्सिटी और आईटीआई का भ्रमण करवाया करवाएगी।

वहीं, बच्चे बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद किस विषय में आगे पढ़ाई करनी है और उसके महत्व के बारे में जान सकेंगे। साथ ही अपना बेहतर भविष्य बना सकेंगे। इस याेजना के तहत हर स्कूल से नौंवी से बाहरवीं कक्षा के 20 विद्यार्थियों को पास के निजी कॉलेज, यूनिवर्सिटी और आईटीआई का भ्रमण करेंगे। सभी स्कूल से लगभग ढाई हजार बच्चे रूबरू होंगे। इसके लिए प्रत्येक स्कूल को परिषद की तरफ से दो हजार रुपए का बजट भी दिया गया है। यह बजट बच्चों के ट्रांसपोर्टेशन में स्कूल द्वारा किया वहन किया जाएगा।