May 3, 2024

एचआईवी एड्स के प्रति लोगों को किया जागरूक

Faridabad/Alive News: जज्बा फाउंडेशन के सहयोग से विश्व एड्स दिवस के अवसर पर शहर के अलग अलग स्थानों पर ट्रक ड्राइवर्स, झुग्गी, बस्ती में रहने वाले लोग, लेबर्स, सेक्युरिटी गार्ड्स आदि को एचआईवी एड्स से संबंधित विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई गई।

इस अवसर पर जज्बा फाउंडेशन के चैयरमेन हिमांशु भट्ट ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि सुरक्षा तो जीवन के हर कदम पर जरुरी है, प्यार के क्षणों में भी इस लिए हमें अपने जीवन में इस बीमारी से बचने के लिए ए.बी.सी. सिद्धान्त को अपनाना चाहिए।

ए(Abstinence)- संयम रखना या विवाह पूर्व यौन संबंध न बनाना।

बी(Be Faithful)- वफादार रहना ( अपने जीवन साथी के अलावा किसी और के साथ यौन संबंध न बनाना)।

सी(Condom)- (यदि ऊपर की दोनों बातों पर अम्ल न कर पाये तो हर यौन संभंध के दौरान कंडोम का इस्तेमाल करें)। क्योंकि ये ही वह जिंदागी के सिद्धान्त है जिनका पालन कर हम इस बीमारी से बच्च सकते है।