April 25, 2024

KVS Admission 2021: क्‍लास 1 एडमिशन की पहली मेरिट लिस्‍ट आज, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड

New Delhi/Alive News : केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) आज बुधवार 23 जून, 2021 को कक्षा 1 में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्‍ट जारी करेगा. ड्रॉ के माध्‍यम से नामों का चयन किया जाएगा जिसके तुरंत बाद, संगठन आधिकारिक वेबसाइट पर मेरिट लिस्‍ट अपलोड करेगा. छात्र और अभिभावक KVS की पहली अलॉटमेंट लिस्‍ट

kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर विजिट कर डाउनलोड कर सकेंगे. मेरिट लिस्‍ट अलग-अलग केंद्रीय विद्यालयों द्वारा अपनी-अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएंगी. सीटें खाली रहने पर क्रमश: 30 जून और 5 जुलाई 2021 तक दूसरी और तीसरी लिस्‍ट जारी की जाएगी.

KVS Admission 2021: ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
स्‍टेप 1: अपनी संबंधित केन्‍द्रीय विद्यालय की वेबसाइट पर जाएं.
स्‍टेप 2: अब होमपेज पर दिख रहे एडमिशन सेक्‍शन पर विजिट करें.
स्‍टेप 3: अब मेरिट लिस्‍ट की pdf फाइल के लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 4: मेरिट लिस्‍ट स्‍क्रीन पर खुल जाएगी इसमें बच्‍चें का नाम चेक करें.
स्‍टेप 5: लिस्‍ट अपने पास भी सेव कर लें.

अनारक्षित सीटों के लिए प्रायोरिटी सर्विस कैटेगरी के अंतर्गत उम्मीदवारों की प्रोविजनल मेरिट लिस्‍ट की घोषणा 02 जुलाई से 06 जुलाई 2021 तक होगी. Covid-19 महामारी को देखते हुए कई बार ड्रा को टाला गया, मगर अब KVS संगठन पहली मेरिट 23 जून को रिलीज करने के लिए तैयार है. लिस्‍ट डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर नज़र बनाकर रखें.