March 28, 2024

किसान यूनियन ने आंदोलन और मशाल जूलूस का किया ऐलान, जिलाधीश ने नियुक्त किए ड्यूटी मजिस्ट्रेट

Palwal/Alive News : जिलाधीश कृष्ण कुमार ने आपराधिक प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 22(।) व 23 (।।) के तहत आदेश पारित कर किसान यूनियन द्वारा किसान आंदोलन और मशाल जूलूस के मद्देनजर 25 सितंबर से आगामी आदेशों तक जिला पलवल में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से विभिन्न क्षेत्रानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है।

जिलाधीश द्वारा जारी आदेशानुसार पुलिस स्टेशन शहरी क्षेत्र के लिए नगर परिषद के कार्यकारी अभियंता महिंद्र को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। इसी प्रकार पुलिस स्टेशन गदपुरी क्षेत्र के लिए हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के कार्यकारी अभियंता संजय यादव, लघु सचिवालय पलवल क्षेत्र के लिए जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी शमशेर सिंह नेहरा, पुलिस स्टेशन कैंप क्षेत्र के लिए लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता नरेंद्र यादव, केएमपी एवं केजीपी जंक्शन धरना स्थल क्षेत्र के लिए पलवल के तहसीलदार रोहताश, पुलिस स्टेशन सदर क्षेत्र एवं टोल प्लाजा केएमपी क्षेत्र के लिए पलवल के नायब तहसीलदार अशोक कुमार, पुलिस स्टेशन चांदहट तथा टोल प्लाजा केजीपी क्षेत्र के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता मनोज कुमार, पुलिस स्टेशन होडल एवं टोल प्लाजा सौंद क्षेत्र के लिए होडल के तहसीलदार संजीव नागर, पुलिस स्टेशन मुडकटी एवं टोल प्लाजा तुमसरा क्षेत्र के लिए होडल के नायब तहसीलदार गौरव रोजरा, पुलिस स्टेशन बहीन क्षेत्र के लिए हसनपुर के नायब तहसीलदार मौहम्मद इब्राहिम, पुलिस स्टेशन हसनपुर क्षेत्र के लिए हसनपुर के खंड शिक्षा अधिकारी मामराज रावत, पुलिस स्टेशन हथीन क्षेत्र के लिए हथीन के नायब तहसीलदार कुलवंत सिंह, पुलिस स्टेशन उटावड क्षेत्र के लिए हथीन की खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी रेणुलता को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इस दौरान संबंधित एसडीएम अपने-अपने उपमंडल क्षेत्रों में ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे।