January 28, 2025

वीरेंद्र तंवर की गेंदबाजी से जेके लक्ष्मी सीमेंट ने दर्ज की जीत

Faridabad/Alive News : फरीदाबाद के मिर्जापुर ग्राउंड में एसआरएस रेजीडेंसी इलेवन और जेके लक्ष्मी सीमेंट के बीच हुए कांटे के मुकाबले में जेके लक्ष्मी सीमेंट ने 15 रनों से अपनी जीत अर्चित की। एक समय था जब एसआरएस रेजीडेंसी इलेवन को 24 गेंदों पर 22 रन चाहिए थे और उसके पांच विकेट हाथ में थे लेकिन वीरेंद्र तंवर की धारदार गेंदबाजी से विपक्षी टीम धराशाही हो गई। उन्होंने 2 ओवर में 2 रन देकर 4 विकेट झटके। इससे पहले जेके लक्ष्मी सीमेंट ने बल्लेबाजी करते हुए 131 रनों का लक्ष्य रखा।

जिसमे संदीप राणा ने 27 और सनी ने 25, अनिल ने 23, सुनील ने 21 रनों का योगदान दिया। एसआरएस रेजीडेंसी इलेवन तरुण गुलाटी ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। जिसका पीछा करते हुए एसआरएस रेजीडेंसी इलेवन की पूरी टीम 115 रनों पर ऑल आउट हो गई, जिसमे तरुण यादव ने सर्वाधिक 44, रजत ने 22 और मोहित ने 18 रनों का योगदान दिया पर अपनी टीम को जीत न दिल सके। वीरेंद्र तंवर ने 2 रन देकर 4 विकेट झटके।