December 24, 2024

झारखंड : कम नंबर आने पर छात्रों ने शिक्षकों को पेड़ से बांधकर पीटा

Patna/Alive News : झारखंड के दुमका से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। प्रैक्टिकल में कम माक्स देने का आरोप लागाकर छात्रों ने शिक्षकों को पेड़ से बांधकर पीट दिया। इसके अलावा छात्रों ने शिक्षकों पर आरोप लगाया कि प्रैक्टिकल में इनके कम नंबर देने से बच्चों को अपनी परीक्षा छोड़नी पड़ी थी।

घटना की जानकारी होते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझाया। इसके बाद हम मौके पर पहुंचे और छात्रों व शिक्षकों से बात की। छात्रों ने बताया उन्हें प्रैक्टिकल में बहुत कम नंबर दिए गए। इतना ही नहीं शिक्षकों से उन्हें पर्याप्त प्रतिक्रिया भी नहीं मिली।

वहीं इस मामले में पीड़ित शिक्षक ने बताया कि छात्रों ने उन्हें मीटिंग के बहाने फोन करके बुलाया था। छात्रों ने कहा था कि उनका रिजल्ट खराब हो गया है, इसलिए वे उनसे बात करना चाहते हैं। शिक्षक ने बताया ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उनके प्रैक्टिकल मार्क्स रिजल्ट में शामिल नहीं थे। यह कार्य प्रधानाध्यापक को करना था। इसलिए वह इस संबंध कुछ नहीं कर सकते थे।