April 26, 2024

जे.सी. बोस विश्वविद्यालय में शुरू हुई अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं

Faridabad/Alive News : जे.सी. बोस विश्वविद्यालय में विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं प्रारंभ हो गई। इस बार विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा का आयोजन अधिसूचित परीक्षा केन्द्रों में आनलाइन एवं आफलाइन दोनों मोड में किया जा रहा है। विद्यार्थियों की सुविधा एवं कोविड नियमों की अनुपालना करते हुए परीक्षा का आयोजन चार शिफ्ट में सुबह 9ः30 बजे से शाम 5 बजे तक किया जा रहा है। विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कालेजों के विद्यार्थियों की सुविधा के लिए कुल 11 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। इन केन्द्रों पर परीक्षाओं का आयोजन चरणबद्ध रूप से किया जा रहा है। पहले चरण में बीटेक सातवें समेस्टर तथा बीजेएमसी, बीएससी, बीबीए एवं बीबीए की पांचवें समेस्टर की परीक्षाएं आयोजित की जा रही है।