January 23, 2025

सीनियर श्रीराम मॉडल हाई स्कूल में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी का त्योहार

Faridabad/Alive News : सीनियर श्रीराम मॉडल हाई स्कूल में जन्माष्टमी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के प्रिंसिपल विक्रम सिंह राठौर ने अपने संबोधन के साथ किया। उन्होंने बच्चों को भगवान श्री कृष्ण की जीवनी से अवगत करवाते हुए उन्हें पर्व की बधाई दी। इस कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने राधा-श्रीकृष्ण नृत्य प्रस्तुत कर स्कूल परिसर में मौजूद सभी लोगों का मनमोह लिया।

इस अवसर पर सीनियर श्रीराम मॉडल हाई स्कूल की चेयरमैन डॉ. अमृता ज्योति ने सभी को जन्माष्टमी की बधाई देते हुए विद्यार्थियों द्वारा पेश किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने बुराई का खात्मा करने के लिए भादों महीने की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को जन्म लिया था। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को भगवान श्री कृष्ण के दर्शाए गए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम के दौरान स्कूल के सभी अध्यापकगण उपस्थित रहे।