May 17, 2024

जहांगीरपुरी हिंसाः असलम और अंसार की पुलिस रिमांड दो दिन और बढ़ी, अब तक 23 आरोपियों की गिरफ्तारी

New Delhi/Alive News: दिल्ली में जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के मामले में मुख्य आरोपी असलम और अंसार की पुलिस रिमांड बढ़ा दी गई है। रोहिणी कोर्ट ने आरोपी असलम और अंसार की पुलिस रिमांड को अब दो दिन और बढ़ा दिया है। इसके साथ ही 4 अन्य आरोपियों को भी आज न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। कल दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में कहा था कि इन दोनों ने ही दिल्ली में हिंसा की साजिश रची थी, जिसके बाद कोर्ट ने अदालत में पेश किए गए 14 आरोपियों में से 12 को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था, जबकि इन दोनों को 1 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा था।

सोमवार को एक दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद अंसार और असलम को कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद कोर्ट ने दोनों आरोपियों की पुलिस रिमांड को दो और दिन बढ़ा दिया है। न्यायिक हिरासत में भेजे गए चार लड़कों की तरफ से पेश हुए वकील राकेश कौशिक और राजेश कौशिक के मुताबिक अंसार और असलम की पुलिस रिमांड दो दिन बढ़ा दी गई है।

पुलिस प्रमुख ने इन दावों का भी खंडन किया कि हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान जहांगीरपुरी की एक स्थानीय मस्जिद में भगवा झंडा फहराने का प्रयास किया गया था। उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कुछ लोग स्थिति को तनावपूर्ण बनाए रखने के लिए सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने की कोशिश कर रहे है। उन्होंने लोगों से इन पर ध्यान न देने की अपील की। पुलिस आयुक्त ने कहा कि शनिवार को हुईं हिंसक झड़पों की जांच अपराध शाखा को सौंप दी गई है और इसे सिलसिले में 14 टीमों का गठन किया गया है। चार फोरेंसिक टीमों ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर सबूत इकट्ठा किये हैं।