December 23, 2024

शैक्षणिक उत्कृष्ठता के साथ लाइफ स्किल्स में प्रवीणता होना जरुरी : उपायुक्त

Faridabad/Alive News: डीसी विक्रम सिंह ने बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए शैक्षणिक उत्कृष्ठता के साथ साथ लाइफ स्किल्स में प्रवीणता होना जरुरी है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताएं लाइफ स्किल्स का हिस्सा है, इसमें भाग लेने से उसकी क्षमता का आंकलन होता है।

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की महासचिव रंजीता मेहता और अध्यक्ष जिला बाल कल्याण परिषद विक्रम सिंह के कुशल मार्गदर्शन में सोमवार 14 नवम्बर को बाल महोत्सव 2022 के अंतर्गत बाल दिवस एवं पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीसी विक्रम सिंह ने शिरकत कर, विधिवत रूप से रिबन काटकर एवं ज्योति प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की। बाल दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बाल कल्याण अधिकारी एसएल खत्री ने की। इस अवसर पर मुख्य अथिति डीसी विक्रम सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए शैक्षणिक उत्कृष्ठता के साथ साथ लाइफ स्किल्स में प्रवीणता होना जरुरी है।

जिला बाल कल्याण अधिकारी एस एल खत्री ने बताया कि 14 अक्टूबर 2022 से 19 अक्टूबर 2022 तक बाल भवन फरीदाबाद में विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गई थी। इन प्रतियोगिताओं के लगभग 400 विजेता बच्चो को पुरस्कृत किया गया। जिला स्तर पर प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल की भूमिका निभाने वाले निर्णायक मंडल के सदस्यों के साथ साथ बाल कल्याण परिषद के आजीवन सदस्यों एवं आयोजन समिति के सदस्यों को भी सम्मनित किया गया।