December 23, 2024

ट्रैवलिंग के शौकीन लोगों को IRCTC दे रहा शानदार ऑफर, इन खूबसूरत जगहों का उठा सकते हैं लुत्फ

Lifestyle/Alive News: अक्सर लोग छुट्टियों में घूमने जाने का प्लान बनाते हैं साथ ही कम बजट में अच्छी जगह जाने की सोचते हैं ऐसे में आईआरसीटीसी घूमने वालों के लिए शानदार ऑफर निकाला है। जिससे कि आप ओड़िशा की कई खूबसूरत जगहों का लुफ्त उठा सकते हैं। बता दें कि इस पैकेज का लाभ आप नवंबर माह से उठा सकते हैं।

कोच्ची से शुरू होने वाले इस पैकेज में आप इंटरनेशनल सैंड आर्ट फेस्टिवल और कोणार्क डांस फेस्टिवल का भी हिस्सा बन पाएंगे। पुरी के मशहूर जगन्नाथ मंदिर के दर्शन कर पाएंगे और भी बहुत कुछ खास हैं इस टूर पैकेज में। जान लें यहां इसकी पूरी डिटेल्स।

पैकेज का नाम- EXPLORE PURI-KONARK-BHUBANESWAR EX KOCHI

पैकेज की अवधि- 6 दिन और 5 रात

ट्रैवल मोड- फ्लाइट

डेस्टिनेशन कवर्ड- भुवनेश्वर, चिलका लेक, कोणार्क, पुरी

कब कर सकेंगे यात्रा- 30 नवंबर 2023

मिलेगी यह सुविधाएं
आने-जाने के लिए फ्लाइट के इकोनॉमी क्लास की टिकट मिलेगी।

रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी।

पैकेट में ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी।

कोणार्क डांस फेस्टिवल और इंटरनेशनल सैंड आर्ट फेस्टिवल की टिकट पैकेज में शामिल होगी।

घूमने के लिए व्हीकल की भी सुविधा मिलेगी।

यात्रा में लगेगा इतना शुल्क
अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 64,150 रुपए चुकाने होंगे।

वहीं दो लोगों को 49,950 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।

तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 47,350 रुपए का शुल्क देना होगा।

बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ (5-11 साल) 40,250 और बिना बेड के 39,100 रुपए देने होंगे।

IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी
आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप ओडिशा के मनमोहक खूबसूरती को देखने के साथ वहां के सैंड आर्ट फेस्टिवल को एन्जॉय करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।

ऐसे करा सकते हैं बुकिंग
आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्‍यादा जानकारी के ल‍िए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।