May 1, 2024

15 लाख की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल्स और ट्यूबवेल का शुभारंभ

Alive News/ Faridabad,15 March: युवा भाजपा नेता अमन गोयल की उपस्तिथि में बालमिकी चौपाल के पास, बुढेहना गांव में ललित सैनी आज इंटरलॉकिंग टाइल्स और ट्यूबवेल लगाने के कार्य का शुभारंभ किया । इस कार्य की लागत तकरीबन 15 लाख रुपए है। बुढेहना गांव में पहुंचे मंडल अध्यक्ष ललित सैनी और युवा भाजपा नेता अमन गोयल का स्थानीय लोगों ने फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया । इंटरलोकिंग टाइल्स और ट्यूबवेल लगाने का उद्धघाटन होने से स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल देखने को मिला।

de8c1d13-5016-4b5a-b8ca-b7aa81c8843fउद्धघाटन के दौरान ललित सैनी ने कहा कि विपुल गोयल ने चुनाव के दौरान जो वायदे किए थे उसे जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा, फरीदाबाद क्षेत्र में एसी कोई भी समस्या नहीं रहने दी जाएगी जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़े। साथ ही मंडल अध्यक्ष ललित सैनी और युवा भाजपा नेता अमन गोयल का सबसे पहले तो स्थानीय लोगों ने धन्यवाद किया और विधायक विपुल गोयल द्वारा कराए जा रहे कार्यों की सराहना की और कहा कि उन्हे अपने विधायक पर गर्व है कि उन्हें अपने क्षेत्र की जनता की सभी जरूरतों का पूरा-पूरा ख्याल है । मंडल अध्यक्ष ललित सैनी के सामने स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याएं रखी , समस्याओं में सबसे पहले गंदगी और वॉटर लॉगिंग आदि समस्याओं से अवगत कराया जिसे उन्होने जल्द से जल्द दूर करने का आश्वासन दिया । उद्धघाटन के दौरान रणजीत सिंह भाटी , भंवरलाल , भगवान सहाय , चौधरी नत्थू , नेत्रपाल , नरेश , चतर सिंह , जितेंद्र चंदीला और हरी सिंह व पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता मौके पर मौजूद थे ।