January 23, 2025

किसान आंदोलन के संबंध में महापंचायत के दृष्टिगत जिलाधीश ने किए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

Palwal/Alive News : जिलाधीश नरेश नरवाल ने आपराधिक प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 22(।) व 23 (।।) के तहत आदेश पारित कर 25 जुलाई 2021 को अनाज मंडी पलवल में किसान आंदोलन के संबंध में होने वाली महापंचायत के मद्देनजर संबंधित क्षेत्रों में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से विभिन्न क्षेत्रानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है।

जिलाधीश द्वारा जारी आदेशानुसार अनाज मंडी पलवल क्षेत्र के लिए पलवल के तहसीलदार रोहताश तथा केएमपी व केजीपी जंक्सन अटोंहा मोड (धरना स्थल) क्षेत्र के लिए पलवल के नायब तहसीलदार अशोक को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।