January 23, 2025

जन उत्थान रैली में गृह मंत्री ने 6600 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का किया शिलान्यास

Faridabad/Alive News: भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जोड़ी ने हरियाणा को नंबर वन बनाने का कार्य किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यकाल की तारीफ करते हुए कहा कि मनोहर लाल ने 8 साल में प्रदेश को बदलने का कार्य किया है। गृह मंत्री गुरुवार को फरीदाबाद में आयोजित जन उत्थान रैली में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की 6600 करोड़ रुपये की अलग-अलग परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। जन उत्थान रैली में पहुंचने पर रैली के संयोजक एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने फूल माला तथा शॉल भेंटकर अमित शाह का अभिनंदन किया।

उन्होंने कहा कि हरियाणा को पहली बार ऐसा मुख्यमंत्री मिला है जो सिरसा या रोहतक जिले का नहीं बल्कि पूरे हरियाणा का है। उन्होने कहा कि इससे पहले हरियाणा में एक सरकार बनती थी तो भ्रष्टाचार बढ़ता था जबकि दूसरी सरकार बनती थी तो गुंडागर्दी बढ़ती थी, लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भ्रष्टाचार पर नकेल कसी है और गुंडागर्दी को पूरी तरह से खत्म किया है।