May 3, 2024

हेरिटेज ग्लोबल स्कूल में बच्चों ने गीत के माध्यम से व्यक्त की अपनी भावनाएं

Faridabad/Alive News : हेरिटेज ग्लोबल स्कूल में ‘मदर्स डे’ बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कहते है, भगवान हर बच्चे के पास नहीं जा सकता इसीलिए उसने मां बनाई और मां की जरुरत तो देवी देवताओं को भी होती है, उसके प्यार के लिए तो देवी-देवता भी तरसते हैं तो, हम तो इंसान हैं ।

एक माँ की ममता ही होती हैं जिसका कर्ज इंसान तो क्या देवी-देवता भी नहीं उतार सकते, लेकिन हम उसे धन्यवाद तो दे ही सकते हैं ना। तो अपनी इसी भावना को व्यक्त करने के लिए ‘हेरिटेज ग्लोबल स्कूल’ के छात्रों ने एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसमें आकर्षक का केंद्र रहे ’मेरी मां —- क्या इतना बुरा हूं मैं तथा ऐसा क्यूं मां। दोनों मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किये गए।

इस मौके पर एच.जी.एस.की प्रिंसिपल राखी वर्मा ने बच्चों के इस प्रयास की सराहना करते हुए सभी को ‘मदर्स डे’ की भूरि -भूरि प्रशंसा की तथा बधाई दी।