January 23, 2025

डीएवी कॉलेज में 300 से अधिक छात्राओं को साइबर अपराधों के प्रति किया जागरूक

Faridabad/Alive News : एनआईटी 3 में स्थित डीएवी कॉलेज में 300 से अधिक छात्र छात्राओं को साइबर अपराधों के बारे में जागरूक किया। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि हरियाणा पुलिस द्वारा मनाए जा रहे साइबर जागरूकता माह के अंतर्गत फरीदाबाद पुलिस आमजन को लगातार साइबर अपराध तथा उससे बचने के तरीकों के बारे में जागरूक कर रही है। इसी के अंतर्गत साइबर अपराध थाना एनआईटी प्रभारी इंस्पेक्टर बसंत तथा सीनियर सिटीजन सेल प्रभारी इंस्पेक्टर सविता ने एनआईटी स्थित डीएवी कॉलेज में पहुंचकर वहां पर मौजूद शिक्षक तथा 300 से अधिक छात्र छात्राओं को साइबर अपराध के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें इससे बचने के तरीकों के बारे में अवगत करवाया।

कॉलेज प्रिंसिपल द्वारा पूरी पुलिस टीम का भव्य स्वागत किया गया और छात्रों को साइबर अपराध के बारे में जागरूक करने के लिए स्टेज पर आमंत्रित किया जहां साइबर अपराधों के बारे में जागरूक करते हुए इंस्पेक्टर बसंत ने बताया कि युवावस्था में छात्र अपने लक्ष्य के लिए बहुत अधिक केंद्रित रहते हैं और वह भविष्य में बहुत कुछ ऊंची उड़ान भरने का सपना देखते हैं। वह इंटरनेट के माध्यम से देश दुनिया में चल रही नई तकनीक सीखने की कोशिश करते हैं तथा विभिन्न सोशल प्लेटफॉर्म तथा वेबसाइट पर भिन्न भिन्न प्रकार का ज्ञान अर्जित करते हैं।